Domain Name और Hosting क्या है और इसका क्या काम है |

हम जब भी किसी website के बारे में जानना शुरू करते है, तो सबसे पहले 2 चीजे दिमाग में आती है, और वो है, Hosting और Domain Name इस ब्लॉग के माध्यम से हम लोग जान पायेंगे की यह क्या है, इसका काम क्या और वेबसाइट में क्यों ये जरुरी है |जब भी हम वेबसाइट बनाने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले domain सेलेक्ट करना पड़ता है, और फिर Hositng |क्या बिना डोमेन नाम और होस्टिंग के काम चल सकता है तो इसका सीधा सा उत्तर है की नहीं, अगर आपको अपनी वेबसाइट इन्टरनेट पर रखनी है तो ये दोनों अनिवार्य है | अत: इनके बिना काम नहीं चल सकता है | आप Domain और Hosting के माध्यम से अपने डिजिटल सामग्री को ऑनलाइन रख पाते है और लोग उस सामग्री को देख पाते है |
[wp_ad_camp_1]

Doamin Name क्या है और Hosting से क्या संबध है ?

सामान्य अर्थ में अगर हमें समझना हो तो, जैसे अगर हम मान ले की अगर किसी को आपके बारे में जानना है, तो तो वह कैसे आपके बारे में जान पायेगा, और कैसे आप तक वह पहुच पायेगा |सबसे पहले उस व्यक्ति के लिये यह जरुरी है की वह आपका नाम जाने | अगर वह आपका नाम जान जाता है, तो वह आपका पता जानेगा की आपका address क्या है | Damain Name आपका नाम हुआ और Hosting आपका address | अब जैसे आप अपना नाम नही बदल सकते है वैसे ही  एक बार Doamin Name रजिस्टर होने के बाद उसका नाम नही बदल सकते है | हाँ आप अपने address को जिस तरह बदल सकते है जैसे आज आप इंडिया में है लेकिन हो सकता है की कुछ दिनों के बाद आप कही और चले जाएँ और वहां पर रहने लगे | इसी तरह आप अपने Doamin Name को कही भी रख सकते है , किसी भी Hosting में |
[wp_ad_camp_1]
अब प्रश्न यह बनता है की Doamin कहा रजिस्टर होता है, तो Doamin Name रजिस्ट्रेशन के लिये बहुत सारे रजिस्टार होते है और वो डोमेन नाम रजिस्टर करते है, और वह उसके लिय Fee चार्ज करते है | सारे रजिस्टार के ही जगह रजिस्टर होते है | और वही पर सारे Domain Register होते है उस संस्था का नाम है,  Internet Corporation for Assigned Names and Numbers (ICANN)  , यही पर सारे Domain Name रजिस्टर होते है विभिन्न रजिस्टरो  (Godaddy, Hostgator, enom etc..) के माध्यम से |

ICANN के बारे में जाने

Founded September 18, 1998; 19 years ago
Focus Manage Internet Protocol numbers and Domain Name System root
Location

Los Angeles, California, U.S.

[wp_ad_camp_1]
अब समझ में आगया होगा की Doamain Name क्या है और कैसे और कहाँ रजिस्टर होता है | एक बार अगर कोई Doamin Name रजिस्टर हो जाये तो वह Domain Name किसी अन्य को नहीं मिल सकता है | Domain जो purchase करता है वह उसकी संपत्ति हो जाती है | वह जिस तरह चाहे अपने Domain Name  का उपयोग कर सकता है |जैसे अगर youtube.com का doamin अगर रजिस्टर हो चुका है तो किसी अन्य को यह नाम नहीं मिल सकता है, जब तक की इसका मालिक (Google) किसी को Sale नहीं कर देता |

कभी कभी यह प्रश्न उठता है की क्या .com, .in, .org, .edu सब एक ही है, तो उत्तर है की नहीं सब एक नहीं है | जैसे वर्मा, शर्मा, पंडित एक नहीं है वैसे ही ये .com, .in, .org, .edu एक नहीं है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top