How to create Sarkari Result in WordPress?
How to create Sarkari Result Website in WordPress ? Hello दोस्तों चलिए हम सीखते है, कि कैसे आप Sarkari Reuslt वेबसाइट बनायीं जा सकती है, इस article में WordPress में कैसे बनायेंगे इस पर बात करेंगे, हाँ ये वेबसाइट आप html और css के जरिये भी बना सकते है | लेकिन इसमें CMS न होने ही वजह से पोस्टिंग में, ranking में, seo के लिए सही नहीं होता है | आप चाहे तो अपना custom CMS बना या या बनवा सके है, लेकिन इसके लिए आपको कोफ़ी technical जानकारी की जरूरत होगी, आपको डेटाबेस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए | हम इसमें wordpress के बारे में जानेगे | wordpress एक open sourse CMS है तो हमें इसके लिए कोई पैसा भी नहीं खर्च करना | तो चलिए जानते है कैसे आप Sarkari Result type की Website wordpress में बनायेगे जानते है |
Sarkari Result (सरकारी रिजल्ट) वेबसाइट के लिए Domain Name और Hosting चुने |
आपको सबसे पहले एक domain name और hosting buy करना होता है | आप एक real और अच्छी वेबसाइट बनाने जा रहे है, तो ध्यान रहे फ्री के domain और hosting के बारे में नहीं सोचना ये केवल आपका समय और पैसे दोनों बेकार करंगे | फ्री के domain में आपको .TK .DK जैसे डोमाइन मिल सकता है लेकिन ऐसे DOMAIN का रैंक होना बहुत मुश्किल है, Hosting का structure काफी कमजोर होता है | तो आपकी वेबसाइट काफी धीमी होगी कई कई बार बंद भी रहेगी , तो आपको सही होसिंग का चुनाव करना है | मेरी सलाह है है की आप एक अच्छी होस्टिंग का चुनाव करें, domain में आप .com .in .info .net में से ही किसी का चुनाव करें |
कौन सी company सही है, इसको जानने के लिए ये जरूर जान ले Hosing में आपको मिल क्या रहा है , अप्पकी में memory SSD है या फिर HDD, SSD ज्यादा सही है , HDD की अपेक्षा , आप RAM और processor भी ध्यान दे | आप Hosting और domain का चुनाव एक ही कंपनी से , या फिर अलग जगह से भी buy है |
कुछ अच्छी होसिंग कंपनी के बारे में जानने के लिए यहाँ click करें
आपको shared Hosting का चुनाव करना चाहिए | इसमें आपको काम काफी आसान हो जाता है किसी technical जानकारी जरूरत होती है। होस्टिंग आपको cpanel मिल जाता है जिसमे पहले से ही सारे जरूरत की अप्प प्री installed रहते है। जैसे की php, sql, Appche , फाइल मैनेजर जैसे एप्लीकेशन की आपकी वेबसाइट को live करने के लिए जरूरी होता है |
cpanel को आपको login करने के बाद आपको कुछ इस तरह का panel दिखेगा जो इस निचे इमेज में है |

अब आपको वर्डप्रेस install करना है और उसमे अपने Domain के साथ www या Without www कर है http या https को भी चुन सकते है https चुनाव समय ध्यान रहे, SSL Certificate आपने buy किया है, और वह aapke domain name Installed एंड activate चूका है | आपको सारी डिटेल्स insert करनी है। जिसमे आपको user id, password और अपनी email id इन्सर्ट करना है| आपको install पर क्लिक करना है |

प्रिय मित्रो अभी तक जो मैंने बताया आशा करता हूँ आपने सारे काम सफलता पूर्वक कर लिए है अब आगे चलते है यही ये हमारा मैं काम स्टार्ट होता है जिसपे हमें काम करना है How to create Sarkari Result Website in WordPress ?
Login WordPress Sarkari Result Website
अब आपको sarkari result वेबसाइट को login करना है जब आप लॉगिन हो जायेगे तो वर्डप्रेस का dashboard आपके सामने आएगा सबसे पहले आप setting में जाकर WordPress Permalink में जाकर permalink Change करना है | आपको permalink yourdomain.com/post-title का चुनाव करना ज्यादा सही होता है |
Change Permalinks
WordPress में Permalinks चेंज करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आप सेटिंग में जाये और फिर permalinks पर क्लिक करें (setting >Permalinks) और अपने permalinks को सेट करे
इसमें आप कोई भी चुनाव कर सकते है लेकिन इसमें आपको Post नाम का चुनाव करना चाहिए (yourdomain.com /sample-post/), ये आपके SEO के लिए ज्यादा helpful रहेगा |